नई Toyota GR Supra मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ हुई पेश, जानें खूबियां
ABP News
टोयोटा (Toyota) ने अपनी नई GR Supra कार का ऐलान कर दिया है. यह कार 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगी.
टोयोटा (Toyota) ने अपनी नई GR Supra कार का ऐलान कर दिया है. यह कार 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगी. यह नया गियरबॉक्स GR Supra GT, GTS और A91-MT लिमिटेड-एडिशन मॉडल में उपलब्ध होगा. टोयोटा ने बेहतर हैंडलिंग और रेस्पांस के लिए 3.0-लीटर GR Supra कार के स्टीयरिंग और सस्पेंशन में भी बदलाव किया है.
2023 टोयोटा GR Supra मैनुअल गियरबॉक्सकंपनी की मानें, तो नई 6-स्पीड मैनुअल यूनिट GR Supra में 3.0-लीटर, स्ट्रेट-सिक्स इंजन दिया जाएगा. कार में डायनमिक राइड के लिए सस्पेंशन और स्टीरिंग को ट्यून किया जा सकेगा. कार को मॉडिफाइड किया गया है, जो नए स्पोक और क्रॉस-सेक्शनल और प्रीमियम टाइटेनियम डार्क सिल्वर फिनिश के साथ आएगी. साथ ही इसमें नए डिजाइन के 19-इंच एलॉय व्हील दिए जाएंगे, जो पहले से ज्यादा मजबूत और हल्के होंगे, जिससे प्रति व्हील 1.2 किग्रा की बचत होती है.