धर्मांतरण केस: लापता मूक बधिर छात्रों की मदरसों में तलाश करेगी ATS, 500 स्टूडेंस का ब्यौरा तैयार
Zee News
धर्मांतरण केस में यूपी एटीएस की रडार पर कानपुर के तीन मौलाना भी आ चुके है जो सीएए और एनआरसी विरोध में हिंसा भड़काने के आरोप में जेल जा चुके हैं. कानपुर के बाबूपुरवा की हिंसा में तीनो का नाम आया था.
विशाल सिंह\लखनऊ: धर्मांतरण केस में उत्तर प्रदेश एंटी टेरर स्क्वाड (ATS) टीम अब जल्द ही लापता मूक बधिर छात्रों की मदरसों में तलाश करेगी. नोएडा डेफ सोसाइटी के मूक बधिर छात्रों के मामले में लापता छात्रों की तलाश के लिए अब दिल्ली एनसीआर के मदरसों में यूपी एटीएस तलाशी अभियान चालएगी.करीब 500 से अधिक छात्रों का ब्यौरा यूपी एटीएस ने तैयार किया है. ATS के रडार पर कानपुर के 3 मौलाना धर्मांतरण केस में यूपी एटीएस की रडार पर कानपुर के तीन मौलाना भी आ चुके है जो सीएए और एनआरसी विरोध में हिंसा भड़काने के आरोप में जेल जा चुके हैं. कानपुर के बाबूपुरवा की हिंसा में तीनो का नाम आया था. अनवरगंज के रहने वाला एक मौलाना लगातार आदित्य उर्फ अबदुल्लाह के संपर्क में रहा है और हलीम मुस्लिम कॉलेज भी यही मौलाना आदित्य को ले गया था.More Related News