धनबाद जज की मौत के मामले में झारखंड सरकार ने सीबीआई जांच के दिए
The Wire
झारखंड के धनबाद में धनबाद के अतिरिक्त ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की बीते 28 जुलाई की सुबह सैर के दौरान एक ऑटो रिक्शा से टक्कर के बाद मौत हो गई थी. घटना को पहले हिट एंड रन माना जा रहा था लेकिन मौक़ा-ए-वारदात की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हत्या का संदेह जताया जा रहा है.
रांची: झारखंड सरकार ने धनबाद के न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत के मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की शनिवार को सिफारिश की. मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMMने न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत मामले की जांच #CBI से कराने की अनुशंसा की है। धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश-8 उत्तम आनंद 28 जुलाई की सुबह सैर पर निकले थे कि रणधीर वर्मा चौक की सड़क पर एक ऑटो रिक्शा ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी थी, जिसमें उनकी मौत हो गई थी. — Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) July 31, 2021 हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ‘जज उत्तम आनंद की मौत मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसके लिए अपनी सहमति दे दी है.’More Related News