द्विपक्षीय संबंधों में तनाव के बावजूद भारत-चीन के बीच पिछले छह महीने में बढ़ा व्यापार
Zee News
भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव और संबंधों में खटास के बावजूद व्यापार में तेजी वृद्धि दर्ज की गई है.
बीजिंग: चीन और भारत का द्विपक्षीय व्यापार साल की पहली छमाही में 57.48 अरब डॉलर रहा. यह सालाना आधार पर 62.7 प्रतिशत अधिक है. लद्दाख में जारी गतिरोध और कोविड-19 महामारी के बीच हाल के वर्षों में यह सर्वाधिक है. चीन के सीमा शुल्क विभाग के आंकड़े से यह जानकारी मिली. हालांकि चीन को भारत निर्यात सालाना आधार पर 69.6 प्रतिशत बढ़ा. लेकिन इसके बाद भी व्यापार घाटा उछलकर 55.6 प्रतिशत पर पहुंच गया. चीन से भारत में बढ़ा साठ प्रतिशत आयात सीमा शुल्क विभाग के आंकड़े के अनुसार भारत का चीन को निर्यात साल की पहले छह महीने में 69.6 प्रतिशत बढ़कर 14.724 अरब डॉलर रहा. वहीं चीन से भारत का आयात 60.4 प्रतिशत बढ़कर 42.755 अरब डॉलर रहा. निर्यात में हुईMore Related News