देश में 23 करोड़ से ज्यादा दी गई वैक्सीन की खुराक, 18-44 साल के लोगों को लगी इतनी डोज
ABP News
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के 143वें दिन कुल 31,04,989 टीके की डोज दी गई. रिपोर्ट के मुताबिक शाम 27,97,493 लोगों को पहली डोज और 3,07,496 लोगों को दूसरी डोज दी गई.
नई दिल्ली: भारत में 143 दिनों में 23 करोड़ 59 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जरिए जारी आंकड़ों के मुताबिक 23,59,39,165 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. जिसमें पहली और दूसरी डोज शामिल है. वहीं 18 से 44 साल के आयु वर्ग में अब तक 3,02,45,100 लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है. इस राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के 143वें दिन यानी 7 जून, शाम 7 बजे तक कुल 31,04,989 टीके की डोज दी गई. रिपोर्ट के मुताबिक शाम 7 बजे तक 27,97,493 लोगों को पहली डोज और 3,07,496 लोगों को दूसरी डोज दी गई. जिसमें 18-44 आयु वर्ग के 16,07,531 लोगों को पहली डोज और 68,661 लोगों को आज कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जरिए जारी किए आंकड़ों के मुताबिक भारत में अब तक कुल 23,59,39,165 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. जिसमें-More Related News