देश में हिंदू-मुस्लिम के बीच बढ़ते तनाव पर बोले शाही इमाम अहमद बुखारी, कहा- हमारी तहज़ीब गंगा जमुनी
ABP News
जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी ने कहा कि आज हिंदू और मुसलमान दोनों फिक्रमंद हैं कि अगर दोनों के बीच नफरत ऐसे ही बढ़ती रही तो दोनों का भविष्य क्या होगा.
दिल्ली के जामा मस्जिद में नमाज के लिए जमात खड़ी हो गई है. जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी ने मुल्क के मौजूदा हालात पर बात करते हुए कहा कि, आज हिंदू और मुसलमान दोनों फिक्रमंद हैं कि अगर दोनों के बीच नफरत ऐसे ही बढ़ती रही तो दोनों का भविष्य क्या होगा.
उन्होंने कहा, मुल्क ऐसे वक्त से गुजर रहा है जब बड़ी तब्दीलियां हो रही हैं. हम सबको और हुकूमत को संजीदगी से काम लेना होगा. मुल्क में नफरत की दीवार खड़ी होगी या अमन होगा? मुल्क कानून से चला करते हैं. मुल्क के कानून में लोकतंत्र है. हिंदुस्तान को एक बड़ा खतरा मजहबी नफरत से है ये नहीं रोका गया तो न जाने कहां जा के रुकेगा. ये मज़हबी जुलूस चाहे हिंदू के हो या मुसलमान के आज ये नया तरीका निकला है कि दोनों एक दूसरे के खिलाफ हो गए हैं. क्या ये सही है?