देश में सबसे ज्यादा बिकती हैं ये बाइक्स, जानें अप्रैल में कितनी हुई सेल और क्या हैं इनके फीचर्स
ABP News
हीरो मोटोकॉर्प से लेकर होंडा तक, इन कंपनियों की बाइक्स देश में खूब पसंद की जाती हैं. अप्रैल के महीने में भी इन्हें ग्राहकों का खूब प्यार मिला. आपको बताते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में.
एंट्री लेवल टू-व्हीलर्स इसलिए भी ज्यादा खरीदे जाते हैं क्योंकि ये लो मेंटनेंस के साथ-साथ शानदार माइलेज भी देते हैं. इस कोरोना महामारी के बीच देश में पिछले महीने तीन बाइक्स को ग्राहकों ने जमकर खरीदा. आइए जानते हैं अप्रैल महीने में टॉप थ्री बेस्ट सेलिंग बाइक्स कौनसी हैं. साथ ही जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स. अगर आप भी नई बाइक खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो ये आपकी पसंद बन सकती है. Hero Splendor Plusदेश में सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर की बात की जाए तो हीरो स्पैलेंडर का टॉप पर आता है. अप्रैल महीने में हीरो मोटोकॉर्प ने इसकी 1,93,508 यूनिट्स सेल कीं. Splendor Plus देश की सबसे भरोसेमंद और लोकप्रिय बाइक है. इसमें 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जोकि 7.9 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है. इसके साथ ही कंपनी ने इसमें XSens टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया है. इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 62,535 रुपये से लेकर 67,845 रुपये तक है.More Related News