देश में अचानक कैसे बढ़ा कोरोना से मौत का आंकड़ा? Madhya Pradesh बना वजह
Zee News
देशभर में कोरोना के मामलों में गिरावट के बीच मौत के बढ़े आंकड़े ने चिंता पैदा कर दी. हालांकि सरकार की ओर से इस बार में कहा गया कि यह मध्य प्रदेश की ओर से आए बैकलॉग डाटा की वजह से हुआ है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है और मंगलवार को 31,443 केस दर्ज किए गए जो कि बीते 118 दिन में सबसे कम हैं. इस तरह रिकवरी रेट में भी भारी इजाफा हुआ है और आज यह दर 97 फीसदी से पार रही. इसी तरह कोरोना के कुल मामले भी सिमटकर 4.31 लाख के करीब रह गए हैं जो कि 109 दिन में सबसे कम हैं. लेकिन आज मौत के आंकड़ों ने सबसे चौंका दिया है. देशभर में मंगलवार को कोरोना से मौत का आंकड़ा दो हजार के पार चला गया जिसने सबकी चिंता बढ़ा दी. रोजाना हजार के आस-पास दर्ज होने वाले मौत के आंकड़े में अचानक दोगुनी बढ़ोतरी की वजह भी अब साफ हो गई है. इस बढ़े हुए आंकड़े की वजह मध्य प्रदेश है जहां कई दिनों के मौत के आंकड़े को एक साथ जारी किया गया है.More Related News