देश की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मोदी कैबिनेट ने अहम योजना पर लगाई मुहर
ABP News
मोदी सरकार ने देश की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने और स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए एक बेहद अहम योजना को मंज़ूरी दी है.
नई दिल्लीः मोदी सरकार ने देश की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने और स्वास्थ्य सुविधाओं को कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए एक बेहद अहम योजना को मंज़ूरी दी है. प्रधानमंत्री स्वस्थ भारत योजना के नाम वाली इस योजना का उद्देश्य अस्पतालों के साथ साथ जांच केंद्रों की स्थापना भी करना है. सूत्रों के मुताबिक़ बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस योजना को मंज़ूरी दे दी गई है.
इस योजना का ऐलान इस साल 1 फरवरी को पेश किए गए आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया था जिसपर अब कैबिनेट ने भी मुहर लगा दी है. कैबिनेट के फ़ैसले के मुताबिक़ योजना पर क़रीब 65000 करोड़ रुपए अगले पांच सालों में खर्च किए जाएंगे. योजना को 2025-26 तक पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है.