देश का चौथा सीरो सर्वे जारी, 6 से 9 साल के 57.2 फीसदी बच्चे संक्रमित
The Quint
COVID 19 fourth serosurvey|देश की दो तिहाई आबादी कोरोना से संक्रमित पाई गई है. सीरो सर्वे में कुल 67.6 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी पाई गई. Implications of 4th serosurvey clearly show that there is a ray of hope but there is no room for complacency
कोरोना की दूसरी लहर के बाद देश का चौथा सीरो सर्वे (serosurvey) जारी हुआ है. इस सर्वे के नतीजे काफी चौंकाने वाले हैं. इसमें बताया गया है कि देश की दो तिहाई आबादी कोरोना से संक्रमित पाई गई है. सीरो सर्वे में कुल 67.6 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी पाई गई. यानी ये लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे. वहीं 6 से लेकर 9 साल तक की उम्र के 57.2 फीसदी बच्चे भी संक्रमित पाए गए. आईसीएमआर के डीजी बलराम भार्गव ने बताया कि ये सीरो सर्वे जून और जुलाई के पहले हफ्ते में किया गया था. उन्होंने बताया कि पिछले तीन सर्वे के मुकाबले ये सर्वे थोड़ा अलग है, क्योंकि इसमें हमने बच्चों को भी शामिल किया है.इस सर्वे में 6 से लेकर 17 साल तक के बच्चों को मिलाकर कुल 28975 लोगों को जोड़ा गया था.सीरो सर्वे में हेल्थकेयर वर्कर्स की संख्या 7252 थी.ये सीरो सर्वे भी उन्हीं 21 राज्यों के 70 जिलों में हुआ, जिनमें पिछले सीरो सर्वे हुए थे.6 से लेकर 9 साल तक के कुल 2892 बच्चों को इस सर्वे में शामिल किया गया.10 से 17 साल की उम्र के 5,799 बच्चे सीरो सर्वे में शामिल थे.20284 लोग 18 साल से ज्यादा उम्र के थेADVERTISEMENTबच्चों की आधी से ज्यादा आबादी भी कोरोना से संक्रमितइस चौथे सीरो सर्वे में चौंकाने वाली बात ये निकलकर सामने आई कि बच्चे भी बड़ी संख्या में कोरोना से संक्रमित हुए. 6 साल से लेकर 9 साल तक के 57.2 फीसदी बच्चे कोरोना संक्रमित हुए. वहीं 10 से 17 साल तक की उम्र में 61.6 फीसदी को कोरोना हुआ. इसके बाद 18 से 44 साल तक की उम्र के 66.7 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी पाई गई. 45 से 60 में संक्रमण की दर ज्यादा थी. इस उम्र के 77.6 फीसदी लोग संक्रमित पाए गए. वहीं 60 साल से ज्यादा उम्र के 76.7 फीसदी लोग कोरोना संक्रमित हुए.ADVERTISEMENT...More Related News