दुल्हन बनीं आलिया को देख भावुक हुआ ये शख्स, कहा- पूरी जिंदगी भट्ट फैमिली पर न्यौछावर
AajTak
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध चुके हैं. आलिया के ड्राइवर सुनील टालेकर ने उनके लिए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. साथ ही सुनील ने आजतक से बातचीत कर आलिया संग अपनी बॉन्डिंग शेयर की.
'आलिया जब पांच साल की थी, तब मैं पहली बार उसकी ड्यूटी में लगा था. स्कूल ले जाना हो या शूटिंग का पहला दिन, आलिया मेरी रिस्पॉन्सिबिलिटी रही हैं. वो मेरी बच्ची की तरह है. शादी के जोड़े में देखकर मैं वाकई में काफी इमोशनल हो गया था. मैं तो कुछ बोल ही नहीं पाया, बस इतना कहा कि बहुत सुंदर लग रही हो, तो आलिया हंसते हुए कहती हैं, थैंक्यू सुनील..'
सुनील टालेकर एक लंबे समय से भट्ट फैमिली से जुड़े हैं. सुनील पहले आलिया की मां सोनी राजदान के ड्राइवर थे. कुछ सालों बाद महेश भट्ट ने सुनील को आलिया के ड्राइविंग की जिम्मेदारी दी. सुनील उस वक्त चर्चा में आए, जब उन्होंने आलिया और रणबीर के शादी की एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर डाली. इस तस्वीर के साथ ही सुनील ने बेहद ही इमोशनल कैप्शन भी लिखा था. बता दें, ये वही सुनील है जिसे आलिया ने लगभग तीन साल पहले 50 लाख रुपये का चेक देकर मुंबई में घर खरीदने में मदद की थी.
शादी के बाद Ranbir Kapoor के घर में किसकी चल रही, सास की या बहू की? Neetu Kapoor ने दिया जवाब
आलिया से पहले ऐश्वर्या-करीना ने भी शादी पर नहीं पहना लाल जोड़ा, देखें वेडिंग लुक
आजतक से बातचीत के दौरान सुनील कहते हैं, 'मैं 1998 से आलिया के साथ काम कर रहा हूं. जब आलिया से पहली बार मिला, तो पांच साल की रही होगी. आलिया को स्कूल लेकर जाना मेरी जिम्मेदारी थी. मुझे याद है आलिया की फिल्म की शूटिंग के पहले दिन भी मैं ही उनके साथ था. आलिया को बच्चे से बड़ा होता देखा है, और अब उनकी शादी हो चुकी है. वे लोग मुझे अपनी फैमिली का हिस्सा ही समझते हैं. शादी में जाकर मुझे बहुत अच्छा लगा. दुल्हन के गेटअप में आलिया को देखकर इमोशनल हो गया था. लगा मानों मेरी ही बच्ची की शादी हो रही है.'
तो क्या शादी के बाद भी वे आलिया के साथ ही रहेंगे? इस पर सुनील कहते हैं, 'जी हां, और कहां जाऊंगा. मेरी पूरी जिंदगी भट्ट फैमिली को न्यौछावर है. मैं हमेशा आलिया के लिए रहूंगा.'