दुमका: टैक्सी हायरिंग के लिए पहचान पत्र और अन्य डिटेल देना अनिवार्य, पुलिस ने जारी की गाइडलाइंस
Zee News
दुमका: टैक्सी हायरिंग के लिए पहचान पत्र और अन्य डिटेल देना अनिवार्य, पुलिस ने जारी की गाइडलाइंस
Dumka: दुमका में अब टैक्सी हायर करने वालों के लिए पहचान पत्र और अन्य डिटेल देना अनिवार्य कर दिया गया है. आए दिन हो रही गाड़ियों की लूटपाट को रोकने के लिए दुमका पुलिस ने यह नया निर्देश जारी किया है. दुमका पुलिस के निर्देश के अनुसार टैक्सी हायर करने वालों को पहचान पत्र और अन्य डिटेल पुलिस स्टेशन में देने होंगे. इसके लिए पुलिस ने निजी वाहन मालिक को गाइडलाइन जारी किए हैं. जिसके अनुसार किराये पर गाड़ी लेने वाले शख्स को अपने आधार कार्ड के साथ-साथ फोटो भी गाड़ी वाली एजेंसी के पास जमा करना होगा. ड्राइवर का लॉगबुक भी रखना अनिवार्य होगा, जिसे समय-समय पर थाने में वेरिफाई कराना होगा.More Related News