दुनिया में भारत ही अकेला देश, जहां लग रही है फ्री कोरोना वैक्सीन? झूठा दावा
The Quint
Corona Vaccine free Only in India। दुनिया में भारत ही अकेला देश नहीं जहां लग रही है फ्री कोरोना वैक्सीन। रूस, अमेरिका और यूके में भी फ्री है वैक्सीनेशन। India is not only country to give free corona vaccine।Russia, USA, UK also give free vaccination
असम के बीजेपी प्रवक्ता प्रमोद स्वामी ने ट्विटर पर कोरोना वैक्सीन की एक लिस्ट शेयर की है, जिसमें अलग-अलग कंपनी की वैक्सीन की कीमत लिखी हुई है. साथ ही, ये भी लिखा हुआ है कि दुनिया में भारत ही अकेला ऐसा देश है जहां फ्री कोरोना वैक्सीन लग रही है.हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि ये दावा झूठा है. क्योंकि भारत के अलावा और भी कई ऐसे देश हैं जहां फ्री वैक्सीनेशन हो रहा है. जैसे रूस, जर्मनी और अमेरिका के अलावा और भी कई देश.दावाट्विटर पर असम बीजेपी प्रवक्ता प्रमोद स्वामी ने ट्वीट कर अलग-अलग कंपनीज की कोरोना वैक्सीन की कीमत लिखी. दावे में लिखा गया है 1-- फाइजर कंपनी -- 28002-- माडर्ना कंपनी ---- 27153-- चीन की साइनोफार्म--56504-- सिनोवाक ------ 10275-- नोवावेकस -----11146--- स्पुतनिक वी -- 11457--- कोवीशील्ड -- फ्री 8-- को वैक्सीन --- फ्री पूरी दुनिया में सिर्फ भारत में ही वैक्सीनेशन फ़्री हो रहा है।पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)ट्विटर पर इस दावे को ओलंपियन नीतेंद्र सिंह रावत ओली ने भी शेयर किया है. जिसका आर्काइव आप यहां देख सकते हैं.कई ट्विटर यूजर ने इस दावे को शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं. फेसबुक यूजर भी इस दावे को शेयर कर रहे हैं. जिनके आर्काइव यहां और यहां देख सकते हैं.ADVERTISEMENTपड़ताल में हमने क्या पायादावे की पड़ताल करने के लिए सबसे पहले हम इस पर नजर डालते हैं कि क्या भारत में सबको फ्री वैक्सीन दी जा रही है.क्या भारत में फ्री में दी जा रही है सबको वैक्सीन?7 जून 2021 को अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि भारत में 21 जून से 18 साल से ऊपर के सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी.इसके पहले, वैक्सीन सिर्फ 45 साल के ऊपर वालों को मुफ्त में लगाई जा रही थी. वहीं 18 से 45 साल के बीच के लोगों को वैक्सीन के लिए भुगतान करना पड़ता था.कई राज्यों के वैक्सीन की कमी की सूचना के बाद, वैक्सीनेशन पॉलिसी में बदलाव की घोषणा की गई थी. पीएम मोदी ने घोषणा की थी कि केंद्र सरकार 75 प्रतिशत वैक्सीन की खरीद कर राज्यों को मुहैया करा देगी.ADVERTISEMENTइसके अलावा, ये भी घोषणा की गई कि प्राइवेट सेक्टर 25 प्रतिशत वैक्सीन खरीदना जारी रख सकता है, लेकिन सर्विस चार्ज के तौर पर सिर्फ 150 रुपये और 5 प्रतिशत जीएसटी ही वसूल पाएगा.यानी भारत...More Related News