दुनिया के सबसे घातक गेंदबाज़ की भारतीय बल्लेबाज़ से 'दुश्मनी' की वो कहानी
BBC
क्रिकेट इतिहास के सबसे तेज़ घातक गेंदबाज़ों में से एक मैलकम मार्शल का पदार्पण काफ़ी चर्चित नहीं था लेकिन धीरे-धीरे वह अपनी गेंदों में पैनापन लाते चले गए और बल्लेबाज़ों में डर का दूसरा नाम बन गए.
क्रिकेट की दुनिया हमेशा 18 अप्रैल की एहसानमंद रहेगी क्योंकि 18 अप्रैल को 1958 को बारबडॉस में जन्मे मैलकम मार्शल की बदौलत क्रिकेट की दुनिया कहीं ज़्यादा मोहक और रोमांचक हुई. वर्ल्ड क्रिकेट में जब वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ों का जलवा था उस दौर में मैलकम मार्शल के साथ साथ एंडी राबर्टस, जोएल गारनर, माइकल होल्डिंग और कोलिन क्रॉफ्ट का जलवा था. लेकिन इनमें मैलकम मार्शल सबसे अलग थे और सबसे जुदा भी. मैलकम मार्शल किस तरह के गेंदबाज़ थे इसका अंदाज़ा उनके आंकड़ों से नहीं होता है. मार्शल ने 1991 में जब टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा तब उनके 81 टेस्ट मैचों में 376 विकेट थे. उनकी गेंदबाज़ी में स्ट्राइक रेट 47 से कम था जबकि औसत 20 से ज़्यादा. इन आंकड़ों से मार्शल किस क़दर के गेंदबाज़ थे, इसका पता नहीं चलता है.More Related News