दुनिया के इकलौते अल्पाइन प्रजाति के तोतों मे इंसानों से बनाई दूरी, पहाड़ों में लौट गए!
Zee News
कोरोना महामारी में सोशल डिस्टेंसिंग एक नया टर्म जुड़ गया है. इंसान ही इंसान से दूर भाग रहा है. लेकिन क्लाइमेट चेंज के चलते अब दुनिया के इकलौते अल्पाइन तोते की प्रजाति ने ही इंसानों से दूरी बना ली है.
वेलिंगटन: कोरोना महामारी में सोशल डिस्टेंसिंग एक नया टर्म जुड़ गया है. इंसान ही इंसान से दूर भाग रहा है. लेकिन क्लाइमेट चेंज के चलते अब दुनिया के इकलौते अल्पाइन तोते की प्रजाति ने ही इंसानों से दूरी बना ली है. जी हां, अल्पाइन तोते जो न्यूजीलैंड में पाए जाते हैं, उन्होंने पहाड़ों का रुख कर लिया है. ये खुलासा एक शोध में हुआ है कि अल्पाइन तोतों की प्रजाति जो खुद को किसी भी परिस्थिति में डाल लेते हैं, उन्होंने अब बढ़ते तापमान की वजह से खुद को पहाड़ों तक ही सीमित कर लिया है. अल्पाइन तोतों की प्रजाति अब विलुप्त होने की कगार पर हैं, और न्यूजीलैंड में ही पाए जाते हैं. पहले वो देश के अन्य हिस्सों में भी रहते थे, लेकिन अब खुद को माउंट माउनगुई के खास इलाके तक सीमित कर लिया है.More Related News