दिल्ली सरकार ने वाहन मालिकों से ईंधन की पहचान के लिए रंग-कोडित स्टिकर लगाने को कहा
NDTV India
क्रोमियम-आधारित होलोग्राम रंग-कोडित स्टिकर सड़कों पर जांच के दौरान वाहन के ईंधन की पहचान करने में मदद करते हैं.
दिल्ली में बिगड़ती हवा के बीच, राज्य सरकार ने मोटर चालकों से अपने वाहनों के लिए रंग-कोडित ईंधन लगाने के लिए कहा है. पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों से अनुरोध किया है कि वे ईंधन कि किस्म के आधार पर कार की विंडशील्ड पर रंग-कोडित ईंधन स्टिकर लगाने के लिए वह संबंधित डीलरों से संपर्क करें. विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी एक नोटिस में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश और केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 के अनुसार दिल्ली में पंजीकृत सभी वाहनों पर क्रोमियम आधारित होलोग्राम स्टिकर लगाना अनिवार्य है.
More Related News