दिल्ली सरकार का दावा पूरे देश के मुकाबले राजधानी में 6 गुना अधिक बिके इलेक्ट्रिक वाहन
NDTV India
दिल्ली सरकार की तरफ से आए बयान में कहा गया है कि शहर में बिकने वाले वाहनों में इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी 9 फीसदी है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह औसत गिरकर महज 1.6 फीसदी है.
दिल्ली सरकार ने कहा है कि सितंबर-नवंबर के दौरान देश की राजधानी में कुल वाहनों की बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी 9 प्रतिशत रही, जो राष्ट्रीय औसत से छह गुना अधिक है. दिल्ली भारत की ईवी राजधानी के रूप में उभर रही है, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, "मुझे खुशी है कि दिल्ली ईवी की 9% हिस्सेदारी के साथ भारत की ईवी राजधानी के रूप में भी उभर रही है. दिल्ली प्रदूषण में अपने योगदान को कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है." परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली की प्रगतिशील इलेक्ट्रिक वाहन नीति एक बड़ी सफलता साबित हुई है और इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री तेजी से बढ़ रही है.