दिल्ली में Corona Vaccination 1 करोड़ के पार, आधी आबादी को लगा टीका
Zee News
सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि दिल्ली में जितनी हमें वैक्सीन मिल रही है, उसके हिसाब से हमारे डॉक्टर्स, हमारे नर्सेज और हमारे टीका लगाने वाले स्टाफ रात-दिन मेहनत करके पूरी शिद्दत के साथ टीका लगा रहे हैं. साथ ही, दिल्ली की जनता में भी टीका लगवाने को लेकर बेहद उत्साह है.
नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाने की संख्या शनिवार को एक करोड़ से अधिक हो गई. इसके साथ ही टीकाकरण के लिए पात्र 1.5 करोड़ में से 74 लाख लोगों को कम से कम एक टीका लग चुका है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, दिल्ली के पास रोजाना तीन लाख टीके लगाने की क्षमता है, लेकिन हमें पर्याप्त टीके नहीं मिल पा रहे हैं. उम्मीद है कि जल्द ही केंद्र से दिल्ली और देश के बाकी हिस्सों को भी पर्याप्त मात्रा में टीके मिलने चालू हो जाएंगे. मुख्यमंत्री (Arvind Kejriwal) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की आबादी करीब दो करोड़ है और उनमें से डेढ़ करोड़ लोग कोविड-19 का टीका लगवाने के पात्र हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘डेढ़ करोड़ पात्र आबादी में से 74 लाख लोगों को टीका लग चुका है. इसलिए 50 प्रतिशत लोगों को कम से कम एक खुराक टीका दी जा चुकी है. इन 74 लाख लोगों में से 26 लाख को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है.’More Related News