दिल्ली में सरकारी नौकरी की परीक्षा पास कराने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार
Zee News
दिल्ली पुलिस ने इनके पास से दिल्ली पुलिस के एसआई और हेड कांस्टेबल की वर्दी, आईडी कार्ड, परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के असली दस्तावेज सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं.
नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के नारायणा इलाके में पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो सरकारी नौकरियों की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों से नकल कराने का ठेका लेते थे. इस गिरोह को भाई बहन की जोड़ी चलाते थे. वैशाली और उसका भाई लव इस भाई बहन के इस गैंग में बहन का बॉयफ्रेंड अनिल शर्मा और उसके दोस्त रोहित और हिमांशु भी शामिल थे. इस गिरोह के नेटवर्क दिल्ली , पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश तक फैला हुआ था. सबसे बड़ी बात ये कि ये गैंग बेरोजगार छात्रों पर रोब दिखाने के लिए पुलिस की वर्दी का भी इस्तेमाल करते थे. जानकारी के मुताबिक, आरोपी वैशाली अपने आप को बड़ी पुलिस अधिकारी के तौर पर पेश करती थी. दिल्ली पुलिस ने इनके पास से दिल्ली पुलिस के एसआई और हेड कांस्टेबल की वर्दी, आईडी कार्ड, परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के असली दस्तावेज सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं. पुलिस की जांच के मुताबिक ये भोले भाले ग्रामीण छात्रों को अपना निशाना बनाते थे जो सरकारी नौकरी की चाहत रखते थे. ये गैंग सरकारी नौकरियों के लिए जो प्राइवेट सेंटर ऑनलाइन एग्जाम आयोजन कराती है. उनके स्टाफ के साथ मिलीभगत करके पेपर लीक कराते थे. और परीक्षा में डमी कैंडिडेट्स को भी बैठा कर पेपर लीक कराया जाता था. पुलिस के मुताबिक 4 मार्च को नारायणा औद्योगिक क्षेत्र में दिल्ली सरकार की फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती के लिए आयोजित ऑन लाइन परीक्षा के लिए एक परीक्षा सेंटर बनाया गया था. यहां परीक्षा के दौरान जांच के लिए पहुंची टीम ने रोहित नामक युवक को मोबाइल के जरिए नकल करते हुए पकड़ा था. उसके खिलाफ नारायणा थाना में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था.More Related News