दिल्ली में बच्चों के एक अस्पताल की ऑक्सीजन की गुहार, क्या है मामला
BBC
दिल्ली में बच्चों के एक अस्पताल की ऑक्सीजन के लिए गुहार लगाने के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने बताया कि पाँच ऑक्सीजन सिलेंडर अस्पताल भेजे गए हैं.
अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को लेकर राजधानी दिल्ली लगातार ख़बरों में बनी हुई है. रविवार सुबह दिल्ली में बच्चों के एक अस्पताल ने ऑक्सीजन की गुहार लगाई और कहा कि उसके पास मौजूद ऑक्सीजन बहुत जल्दी ख़त्म होने वाली है. जिसके बाद आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने बताया कि पाँच ऑक्सीजन सिलेंडर अस्पताल भेजे गए हैं. दरअसल रविवार सुबह साढ़े 10 बजे मधुकर रेनबो चिल्ड्रेन अस्पताल ने एक एसओएस ट्वीट किया था कि उनके पास सिर्फ़ कुछ मिनटों की ऑक्सीजन सप्लाई बची है. चार नवजात शिशुओं समेत 50 से ज़्यादा लोग ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. कोविड-19 महामारी की दूसरी घातक लहर से देश बुरी तरह जूझ रहा है और इसके बोझ के तले दबा हेल्थ सिस्टम पूरी तरह चरमरा गया है. ऐसे में सोशल मीडिया एक बहुत ही अच्छा ज़रिया बन गया है जहां मदद की गुहार लगा रहे अस्पतालों और लोगों के लिए मदद जुटाई जा रही है.More Related News