दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 62 नए COVID-19 केस, 4 की मौत
NDTV India
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62 नए मामले सामने आए और चार लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही कुल मौतों की संख्या 25,039 हो गई है.
दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) के नए मामले कुछ दिनों से 100 से नीचे बने हुए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62 नए मामले सामने आए और चार लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही कुल मौतों की संख्या 25,039 हो गई है. वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 566 हो गई है. होम आइसोलेशन में 171 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार 10वें दिन 0.04 फीसदी हो गई है. वहीं कोरोना संक्रमण दर भी 0.09 फीसदी है. रिकवरी दर लगातार छठे दिन 98.21 फीसदी है. 62 नए केस सामने आने के बाद संक्रमण का कुल आंकड़ा 14,35,671 हो गया है. पिछले 24घंटे में 61 मरीज डिस्चार्ज हुए, अब तक कुल 14,10,066 हुए हैं. 24 घंटे में हुए 65,811 टेस्ट हुए, अब तककुल 2,29,84,943 (RT-PCR टेस्ट 42,187 एंटीजन 23,624) हो चुके हैं. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 403 है.कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी है.More Related News