दिल्ली में चोरी, पश्चिम बंगाल से सपोर्ट... बांग्लादेश भेजे जा रहे हैं राजधानी में चोरी होने वाले मोबाइल
AajTak
दिल्ली-एनसीआर से चोरी किए गए और लोगों से छीने गए मोबाइल फोन पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश में खपाए जा रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 112 मोबाइल बरामद हुए हैं. इनको भी बांग्लादेश पार्सल किया जाना था. आरोपी 5 करोड़ रुपए के मोबाइल फोन पड़ोसी मुल्क में खपा चुके हैं.
राजधानी दिल्ली में हर रोज सैकड़ों मोबाइल फोन चोरी कर लिए जाते हैं या छीन लिए जाते हैं. पीड़ित व्यक्ति के पास पुलिस में कंप्लेंट कराने के अलावा कोई और रास्ता नहीं होता. पुलिस चोरी गए मोबाइल फोन के IMEI नंबर के जरिए उसे ट्रैक करने की कोशिश करती है और जब मोबाइल रिकवर हो जाता है तो उसके मालिक को सौंप दिया जाता है. मगर, चोरी होने वाले मोबाइल फोन को लेकर दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलास किया है. इंवेस्टीगेशन में सामने आया है कि राजधानी में चोरी गए मोबाइल फोन बांग्लादेश में खपाए जा रहे हैं. और इसके लिए पश्चिम बंगाल का रास्ता अपनाया जा रहा है.
यह सनसनीखेज खुलासा साउथ ईस्ट दिल्ली में तैनात एंटी नारकोटिक्स सेल के इंस्पेक्टर विष्णु दत्त और हेड कांस्टेबल मोहित ने किया है. आमतौर पर चोरी गए मोबाइल फोन को ट्रैक करने के लिए उसका IMEI नंबर सर्विलांस पर लगाया जाता है. पुलिस इंतजार में रहती है कि मोबाइल में कोई सिम एक्टिव हो और उसकी लोकेशन पता लगा ली जाए. मगर, पुलिस को शक तब हुआ जब चोरी गए मोबाइल फोन ट्रैक करने में परेशानी आने लगी.
दिल्ली पुलिस ने सुलझाई मोबाइल चोरी की मिस्ट्री
साउथ ईस्ट दिल्ली में तैनात एंटी नारकोटिक्स सेल के इंस्पेक्टर विष्णु दत्त और हेड कांस्टेबल मोहित ने अजीब स्थिति की गहराई से जांच की. उन्होंने अखिल अहमद और नवाब शरीफ नाम के दो युवकों को संदिग्ध बैग के साथ गिरफ्तार किया. तलाशी लिए जाने पर बैग से 112 फोन बरामद हुए. ज्यादातर मोबाइल काफी कीमत वाले थे. पूछताछ में सामने आया कि सभी फोन दिल्ली-एनसीआर से या तो चोरी किए गए थे या लोगों से छीने गए थे.
5 करोड़ कीमत के 2240 मोबाइल बांग्लादेश में खपाए
पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि चोरी किए गए मोबाइलों को ब्लूडर्ट कुरियर (Bluedart courier) से पश्चिम बंगाल के रास्ते पड़ोसी देश बांग्लादेश में खपा रहे हैं. अब तक 160 पार्सल बांग्लादेश भेजे जा चुके हैं. एक पार्सल में 14 फोन होते हैं. आरोपी अब तक 5 करोड़ की कीमत के 2240 मोबाइल पड़ोसी देश में भेज चुके हैं.
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महायुति एक बार फिर राज्य की सत्ता में वापसी कर रही है. जनता ने महायुति के तीनों दलों बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) पर भरोसा जताया. यही कारण है कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन एमवीए 60 सीट भी नहीं पाती नजर आ रही है.
IND vs AUS Perth Test Day 2 Highlights: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. दिन का जब खेल खत्म हुआ तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जमे हुए थे. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर आउट हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे.