दिल्ली में घट रही कोरोना की रफ्तार, आज आए 1,649 नए केस, पॉजिटिविटी रेट 2.42 फीसदी
ABP News
आज दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट गिरकर 2.42 फीसदी पर आ गई. बीते रोज़ दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 3.5 फीसदी थी और कोरोना के 2260 मामले दर्ज हुए थे.
नई दिल्ली: दिल्ली में करीब एक महीने से लॉकडाउन लागू है, जिसका असर अब कोरोना संक्रमण के नए मामलों पर पड़ता दिखाई दे रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के 1,649 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि इतने ही वक्त में 189 लोगों की मौत हुई है. आज दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट गिरकर 2.42 फीसदी पर आ गई. बीते रोज़ दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 3.5 फीसदी थी और कोरोना के 2260 मामले दर्ज हुए थे. पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 5,158 कोरोना के मरीज़ इस बीमारी से ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की तादाद 1366056 हो गई है.More Related News