दिल्ली में घटते कोरोना केस! 24 घंटे में 13,336 नए मामले, 273 की मौत
NDTV India
पिछले 24 घंटे के दौरान पॉजिटिविटी रेट 22 फ़ीसदी से नीचे आया, 16 अप्रैल के बाद यह सबसे कम है. 16 अप्रैल को 24 घंटे का पॉजिटिविटी रेट 19.69% था. दिल्ली में अभी रिकवरी रेट- 92.02%, डेथ रेट- 1.46% और पॉजिटिविटी रेट- 21.67% है.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 13,336 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 273 मरीजों की मौत हुई है. 12 अप्रैल के बाद 1 दिन में सबसे कम नए मामले हैं. 12 अप्रैल को 11,491 नए मामले सामने आए थे. हालांकि, टेस्ट कम होने के चलते अचानक नए मामले काफी कम होते दिख रहे हैं. मौत की बात बात करें तो 21 अप्रैल के बाद पहली बार 300 से कम मौत हुई हैं. 22 अप्रैल को 249 मौत हुई थी.More Related News