दिल्ली में किस आयु के लिए कितनी बची है कोरोना की वैक्सीन, सरकार ने जारी किये आंकड़े
NDTV India
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के टीके की कमी को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को चिट्ठी लिखी है.
दिल्ली (Delhi) में आज की तारीख में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए को-वैक्सीन की 2 लाख 23 हजार डोज़ स्टॉक में है और कोविशील्ड की 2 लाख 43 हजार डोज़ स्टॉक में है. वहीं, 18 से 44 साल के लिए को-वैक्सीन की 47 हजार डोज़, और कोविशील्ड की 2 लाख 26 हजार डोज़ स्टॉक में है. दिल्ली सरकार के मुताबिक 18 से 44 उम्र तक के लिए दिल्ली को को-वैक्सीन की डेढ़ लाख डोज़ मिली हैं और कोविशील्ड की 4 लाख डोज़ मिली हैं। कुल 5 लाख 50 हजार डोज़ दिल्ली को मिले हैं. इसी तरह 45 साल से अधिक, हेल्थकेयर वर्कर्स और फ़्रंट लाइन वर्कर्स के लिए को-वैक्सीन की 33 लाख 91 हजार 800 डोज़ मिली है. जबकि कोविशील्ड की 29 लाख 28 हजार 690 डोज़ मिली हैं. 8 मई को दिल्ली में कुल 1 लाख 28 हजार 441 लोगों को वैक्सीन दी गयी. अब तक दिल्ली में कुल 38 लाख 96 हजार 551 लोगों को अबतक वैक्सीन लगाई गयी है.More Related News