दिल्ली में इस साल हुई झमाझम बारिश, टूट गया 121 साल पुराना रिकॉर्ड
AajTak
सड़क पर रेंगती गाड़ियां, एयरपोर्ट पर भरता पानी, दिल्ली-एनसीआर ने हर वो तस्वीर दिखा दी जो कई सालों तक नदारद रहीं.
शनिवार का दिन दिल्ली एनसीआर के लिए झमाझम बारिश वाला साबित हुआ. बारिश की वजह से मौसम जरूर सुहावना हुआ लेकिन कुछ ही देर बाद जलभराव की वजह से मुश्किलें बढ़ती भी दिख गईं. सड़क पर रेंगती गाड़ियां, एयरपोर्ट पर भरता पानी, दिल्ली-एनसीआर ने हर वो तस्वीर दिखा दी जो कई सालों तक नदारद रहीं.More Related News
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.