दिल्ली में आज से शुरू होगा 24 घंटे कोरोना का टीका लगाने का काम
NDTV India
दिल्ली सरकार के सभी 33 अस्पतालों में रात 9 बजे से लेकर सुबह 9 बजे तक टीके लगाए जाएंगे. जबकि सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में पहले ही सुबह 9 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक टीके लग रहे हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे वो लोग टीके लगवा सकेंगे जिन्होंने पहले ही अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है
दिल्ली में आज से 24 घंटे कोरोना का टीका लगाने का काम शुरू हो गया है. इसी के साथ पूरे देश में दिल्ली ऐसा पहला शहर जहां 24 घंटे टीके लगाए जाएंगे. दिल्ली सरकार के सभी 33 अस्पतालों में रात 9 बजे से लेकर सुबह 9 बजे तक टीके लगाए जाएंगे. जबकि सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में पहले ही सुबह 9 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक टीके लग रहे हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक' सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे वो लोग टीके लगवा सकेंगे जिन्होंने पहले ही अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है'. दोपहर 3 बजे के बाद से अगले दिन सुबह 9:00 बजे तक लोग वाक-इन कर सकेंगे यानी बिना रजिस्ट्रेशन सीधा टीकाकरण केंद्र पर पहुंच कर टीके लगवाए जा सकेंगे. इसी के साथ उन्होंने दिल्ली की कोरोना के खिलाफ तैयारी को लेकर भी चर्चा की.More Related News