दिल्ली में अब 31 मई तक लॉकडाउन, केजरीवाल बोले- जून में शुरू हो सकती है अनलॉक की प्रक्रिया
ABP News
केजरीवाल ने कहा- पिछले 1 महीने में डॉक्टर और नर्सेज ने शानदार काम किया बहुत से लोग तो इस दौरान घर भी नहीं गए और कुछ शहीद भी हो गए, मैं इनकी शहादत को सलाम करता हूं.दिल्ली में कोरोना के आंकड़ों का ज़िक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अप्रैल में एक दिन ऐसा आया था जब संक्रमण दर 36% पहुच गई थी. यानी 100 लोगों का टेस्ट कराने पर 36 लोग संक्रमित मिल रहे थे.
नई दिल्ली: दिल्ली में लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए और बढा दिया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की. अब दिल्ली में सोमवार 31 मई, सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. दिल्ली में 19 अप्रैल रात 10 बजे से लॉकडाउन लगाया गया था जिसकी अवधि अलग-अलग समय पर बढ़ाये जाने के बाद 24 मई तक लॉकडाउन लगाया गया था. हालांकि अब दिल्ली सरकार ने एक और हफ्ते लॉकडाउन बढाने का फैसला किया है. एक महीने में कम हुई कोरोना की दूसरी वेव- केजरीवालMore Related News