दिल्ली में अधिकारों की जंग को लेकर फिर 'LG बनाम दिल्ली सरकार', मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर कही ये बात
ABP News
LG vs Delhi Government: दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने सरकार के कामकाज में उपराज्यपाल के दखल पर आपत्ति जताई है जिसे लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को चिठ्ठी लिखी है.
LG vs Delhi Government: दिल्ली में सरकार और उपराज्यपाल के बीच अधिकारों को लेकर एक बार फिर जंग छिड़ी हुई है. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने सरकार के कामकाज में उपराज्यपाल के दखल पर आपत्ति जताई है जिसे लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को चिठ्ठी लिखी है. चिठ्ठी में मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि उपराज्यपाल चुनी हुई सरकार के काम में दखल दे रहे हैं. पत्र में मनीष सिसोदिया ने लिखा है कि उपराज्यपाल दिल्ली की चुनी हुई सरकार के दायरे में आने वाले कार्यों के बारे में भी मंत्रियों को सूचित किए बिना, संबंधित अधिकारियों को अपनी बैठक में बुलाकर उन्हें दिशा निर्देश दे रहे हैं और बाद में उपराज्यपाल कार्यालय के अधिकारी सरकार के अधिकारियों पर उन निर्णयों को लागू करने के लिए लगातार दबाव बनाते हैं. यहां बात व्यक्तिगत संबंधों और सम्मान की नहीं है. जनतंत्र की रक्षा की है, संविधान की रक्षा की है. हम और आप कल रहे या न रहे. इन पदों पर कल हम और आप बैठे हों या न बैठे हों, लेकिन जनतंत्र हमेशा रहना चाहिए. इस जनतंत्र का बचना जरूरी है. इसलिए मैं आपको यह पत्र लिख रहा हूं.More Related News