दिल्ली के जाफराबाद इलाके में शख्स की गोली मारकर हत्या, एक महीने पहले जेल से आया था बाहर
AajTak
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम को पूर्वोत्तर दिल्ली के जाफराबाद इलाके में पैरोल पर आए एक 34 वर्षीय व्यक्ति की तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना शाम 7.30 बजे की है. जब जाफराबाद का रहने वाला नाजिम अपने घर के पास खड़ा था.
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के जाफराबाद इलाके में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सामने आया है कि मृतक एक महीने पहले ही जेल से बाहर आया था. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के इस इलाके में आए मर्डर हो रहे हैं. नाजिम पर दिल्ली और यूपी में हत्या, लूट और एनडीपीएस एक्ट समेत 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह डकैती के मामले में दोषी करार दिया गया था और करीब एक महीने पहले पैरोल पर बाहर आया था. घटना शुक्रवार शाम लगभग 07:30 बजे की है. नाजिम को गली नंबर 6, चौहान बांगर, जाफराबाद में 3 लड़कों ने कई गोलियां मारीं, उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
मामले में जांच जारी है. क्राइम टीम और एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई है. इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम को पूर्वोत्तर दिल्ली के जाफराबाद इलाके में पैरोल पर आए एक 34 वर्षीय व्यक्ति की तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना शाम 7.30 बजे की है. जब जाफराबाद का रहने वाला नाजिम अपने घर के पास खड़ा था. पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय टिर्की ने कहा कि नाजिम के खिलाफ दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हत्या, डकैती और एनडीपीएस अधिनियम सहित चार आपराधिक मामले दर्ज थे.
तिर्की ने कहा कि नाजिम डकैती के एक मामले में दोषी ठहराया गया था और लगभग एक महीने पहले पैरोल पर बाहर आया था. तीन हमलावर, जिनके बारे में संदेह है कि वे नाबालिग थे, मोटरसाइकिल पर आए और नाजिम को कई बार गोली मारी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. अधिकारी ने कहा कि हत्या के पीछे का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है. अधिकारी ने कहा, "अपराध टीम और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला टीम मौके पर पहुंच गई है और आरोपियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए इलाके में सीसीटीवी फुटेज को स्कैन किया जा रहा है।"
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महायुति एक बार फिर राज्य की सत्ता में वापसी कर रही है. जनता ने महायुति के तीनों दलों बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) पर भरोसा जताया. यही कारण है कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन एमवीए 60 सीट भी नहीं पाती नजर आ रही है.
IND vs AUS Perth Test Day 2 Highlights: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. दिन का जब खेल खत्म हुआ तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जमे हुए थे. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर आउट हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे.