दिलीप कुमार की तबीयत पहले से बेहतर, जल्द मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी: डॉ. जलील पारकर
ABP News
एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए जलील पारकर ने कहा, 'रविवार के दिन उनका ऑक्सीजन लेवल काफी कम था लेकिन कल से चल रहे इलाज की वजह से अब उनका ऑक्सीजन लेवल काफी बेहतर हो गया है.'
मुंबई: सांस लेने में भारी दिक्कत के चलते मुंबई में खार के पीडी हिंदूजा अस्पताल में दाखिल कराए गए दिलीप कुमार का इलाज डॉ. नितिन गोखले की निगरानी में चल रहा है लेकिन एक लंबे समय से दिलीप कुमार का इलाज करते आ रहे डॉ. जलील पारकर भी उनकी सेहत पर बराबर निगाह बनाए हुए हैं. आज एक बार फिर दिलीप कुमार को अस्पताल में देखने के लिए पहुंचे डॉक्टर पारकर ने एबीपी न्यूज़ को जानकारी देते हुए कहा कि दिलीप कुमार की तबीयत भर्ती कराए जाने के बाद से काफी बेहतर और स्थिर है और उन्हें अस्पताल से जल्द ही छुट्टी मिल सकती है. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए जलील पारकर ने कहा, 'रविवार के दिन उनका ऑक्सीजन लेवल काफी कम था लेकिन कल से चल रहे इलाज की वजह से अब उनका ऑक्सीजन लेवल काफी बेहतर हो गया है और उनके फेफड़ों में जमा पानी भी काफी हद तक निकाला जा चुका है.' डॉ. पारकर ने बताया कि दिलीप कुमार की हालत स्थिर बनी है और उनकी बेहतर होती तबीयत को देखते हुए दिलीप कुमार की किसी तरह की इनवेसिव या नॉन इनवेसिव सर्जरी नहीं करने का फैसला किया गया है.More Related News