दार्जिलिंग में मास्क नहीं पहनने पर हुई कार्रवाई, पर्यटकों समेत 100 लोग हिरासत में लिए गए
ABP News
हिरासत में लिए गए लोगों को पुलिस थाने ले जाया गया. वहां उनसे जुर्माना लेने के बाद छोड़ दिया गया. उनसे कहा गया कि अगली बार ऐसा होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
दार्जिलिंग: घातक कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच मई के महीने में लगाए गए तालाबंदी के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने लोगों को पर्यटन की अनुमति दी, क्योंकि लोग हिल स्टेशन में छुट्टी मनाने के लिए निकले थे. दार्जिलिंग पुलिस ने पर्यटकों सहित कम से कम 100 लोगों को मास्क नहीं पहनने के आरोप में हिरासत में लिया. शहर में ही नहीं बल्कि पुलिस ने दुकान पर छापेमारी कर उन्हें भी हिरासत में लिया. यहां तक कि वो पर्यटक जिन्होंने मास्क नहीं पहन रखा था और शहर में घूम रहे थे, उन्हें भी पुलिस ने हिरासत में लिया. हिरासत में लिए गए सभी लोगों को सदर पुलिस थाने ले जाया गया और उन्हें एक हजार रुपये जुर्माना भरना पड़ा. वहीं कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाने के लिए 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया.More Related News