दस से ज्यादा अकाउंट, धर्म की तरफ झुकाव, फिर उलझी 'तारक मेहता के सोढ़ी' की गुत्थी
AajTak
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अब तक की जांच में गुरुचरण को लेकर कोई भी सुराग नहीं मिला है. जांच के दौरान गुरुचरण के दस से ज्यादा फाइनेंसियल अकाउंट मिले हैं. इतना ही नहीं उनके एक से ज्यादा gmail अकाउंट होने का भी पता चला है. घरवाले 22 अप्रैल से अपने बेटे की राह देख रहे हैं.
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से फेमस हुए एक्टर गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल से लापता हैं. शो पर एक्टर ने रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाया था. गुरुचरण की खोज में परिवार, दोस्त और पुलिस सभी लगे हैं. लेकिन एक्टर को लेकर अभी तक कोई सबूत पुलिस के हाथ नहीं लगा है. गुरुचरण के घरवाले उनकी राह देख रहे हैं.
गुरुचणर को लेकर नया खुलासा
गुरुचरण को लेकर अब चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, गुरुचरण के दस से ज्यादा फाइनेंसियल अकाउंट मिले हैं. इतना ही नहीं, उनके एक से ज्यादा Gmail अकाउंट होने का भी पता चला है. करीबी लोगों और डिजिटल जांच के बाद पुलिस को मिले तथ्यों से चला पता है कि गुरुचरण का धर्म की तरफ झुकाव बढ़ रहा था. उन्होंने एक खास दोस्त से पहाड़ की तरफ जाने की इच्छा जाहिर की थी. आखिरी सीसीटीवी फुटेज में वो ई-रिक्शा के बाद पैदल जाते दिखे थे.
22 अप्रैल से लापता एक्टर
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अब तक की जांच में गुरुचरण को लेकर कोई भी सुराग नहीं मिला है. गुरुचरण को 22 अप्रैल को मुंबई पहुंचना था, जिसने उन्हें रिसीव करना था उसे भी मिसलीड किया गया. आखिरी बार गुरुचरण ने 14 हजार रुपए एटीएम से निकाले थे, उसके बाद की उन्हें लेकर जानकारी नहीं मिल पा रही है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है.
घरवाले परेशान, कब लौटेगा बेटा