दलेर मेहंदी का दर्द, बताया कैसे जेल में पुलिस वाले ने झूठ बोलकर मेरी पैंट उतरवाई बनाया तमाशा
AajTak
दलेर मेहंदी ने जेल में बीते अपने दिनों को याद किया. उन्होंने बताया कि जेलकर्मियों ने उनका बहुत ख्याल रखा था. जेल में सिंगर को सिद्धू के साथ रखा गया था. दोनों ने एक दूसरे का हौसला बढ़ाया. जब दलेर जेल से निकले तो सिद्धू को खुशी हुई. वो खुशी में रोने लगे थे.
मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी की जिंदगी उतार चढ़ाव से भरी रही है. एक वक्त ऐसा आया था जब उन्हें जेल की हवा खानी पड़ी थी. 2003 के मानव तस्करी मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद उन्हें जेल हुई थी. सिंगर पर लोगों को गैर कानूनी रूप से विदेश भेजने का आरोप था. कहा गया दलेर इसके लिए करोड़ों चार्ज करते थे. जेल में काटे मुश्किल दिनों पर सिंगर ने खुलकर बात की है.
जेल में कैसे बीते दलेर मेहंदी के दिन? लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में दलेर मेहंदी से पूछा गया, वो जेल के अंदर खुद को मानसिक रूप से कैसे स्वस्थ रखते थे? जवाब में मशहूर सिंगर ने कहा- जेल गया तो बहुत अच्छे जेलकर्मी थे. वो मुझे मिले, फैन तो सारे होते ही हैं. मेरे फैन थे, मुझे गाना सुनाते थे. वो कहते थे- पाजी जो हुआ भूल जाओ, आप 15 दिन से ज्यादा यहां नहीं रहोगे. आपको बेल मिल जानी है, हमें पता है ये सारा ड्रामा क्या है. उन्होंने मुझे प्यार से समझाया कि मैं अपने मानसिक संतुलन को बिल्कुल ठीक रखे. मैं 1-2 घंटे तक काफी परेशान था.
कैसे खुद को दिया हौसला? ''सोचता था आखिर ये हुआ क्या है. तब मुझे और गुस्सा आया जब जज ने कहा इसे गिरफ्तार करो. मैंने सोचा था जज कहेगा कि केस खत्म. लेकिन उन्होंने तो मुझे अरेस्ट करने की बात कह डाली. मुझे ये बात सुनकर बहुत दुख हुआ था. फिर मैंने मेरे साथ के लड़कों को अपना सामान उतारकर दिया. मैंने सोचा कोई टेंशन नहीं है, जो रब कर रहा है ठीक है. मैंने घर पर जेल जाने की जानकारी दी, वो सब हैरान हो गए. मैंने कहा- अब कोई हाय हाय करने की जरूरत नहीं है जो रब ने किया ओके है. उसे मंजूर करो.''
क्यों रो पडे़ थे नवजोत सिंह सिद्धू? दलेर मेहंदी ने बताया कि जेल के अधिकारियों ने उनका बहुत ध्यान रखा. आश्वासन दिया कि जेल को अपने घर की तरह समझें. किसी चीज की जरूरत पड़ने पर बिना हिचकिचाए उन्हें बताए. जेल में दलेर को नवजोत सिंह सिद्धू संग रखा गया. उनकी वजह से दलेर का सफर थोड़ा आसान हुआ. दलेर को बेल मिलने के बाद सिद्धू खुशी में रो पड़े थे.
जब थाने में दलेर की उतरवाई गई पैंट
दलेर ने बताया जब वो पहली बार पटियाला के सदर थाने गए थे तब उनसे बॉडी का कोई भी मार्क दिखाने को कहा गया. सिंगर ने बताया कि उनकी जांघ पर एक मार्क है. दलेर कहते हैं- मेरे वकील ने कहा कोई बात नहीं दिखा दो निशान. फिर मैंने पैंट उतारकर निशान दिखाया. वो पुलिसवाला फोन लेकर बाहर गया और कहने लगा, पाजी मैंने पैंट उतरवा दी उसकी. वो उसमें खुश था. मुझे ये थोड़ा बुरा लगा था.