दरभंगा पार्सल ब्लास्ट की जांच NIA ने की शुरू, आईजी के साथ बैठक कर ली घटना की जानकारी
Zee News
Darbhanga Samachar: NIA एसपी नवीन त्यागी के नेतृत्व में पहुंची टीम ने पार्सल ब्लास्ट मामले को खंगालना शुरू कर दिया है. टीम ने घटना से सम्बंधित स्थलों को बारीकी से देखते हुए घटना स्थल पर पार्सल अधिकारियों से जानकारी ली.
Darbhanga: दरभंगा जंक्शन (Darbhanga Junction) पर हुए पार्सल विस्फोट के मामले की जांच के लिए शुक्रवार को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की तीन सदस्यीय टीम दरभंगा पहुंची. NIA एसपी नवीन त्यागी के नेतृत्व में पहुंची टीम ने पार्सल ब्लास्ट मामले को खंगालना शुरू कर दिया है. सबसे पहले एनआईए की टीम ने मिथिला प्रक्षेत्र के आईजी अजिताभ कुमार के साथ बैठक करते हुए वर्तमान व पुरानी आतंकी गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली. साथ ही पार्सल ब्लास्ट मामले में अभी तक की जांच प्रगति की समीक्षा की. जिला एवं रेल प्रशाशन से मिलने के बाद एनआईए की तीन सदस्यीय टीम दरभंगा स्टेशन पहुंची और घटना से सम्बंधित जगह का निरीक्षण किया तथा जीआरपी के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान टीम ने घटना से सम्बंधित स्थलों को बारीकी से देखते हुए घटना स्थल पर पार्सल अधिकारियों से जानकारी ली साथ ही कई महत्वपूर्ण चीजों को नोट भी किया.More Related News