थिएटर्स में ठंडी पड़ रही Fighter, उम्मीदों से पीछे छूटती नजर आ रही Hrithik Roshan की फिल्म
AajTak
ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' बीते गुरुवार थिएटर्स में रिलीज हुई थी. धीमी शुरुआत के बाद, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर थोड़ा दम दिखाती नजर आई. मगर पहले वीकेंड के बाद, सोमवार से फिल्म की कमाई घटनी शुरू हुई और अब ये धीमी पड़ती नजर आ रही है.
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर 'फाइटर' थिएटर्स में बड़े पॉजिटिव रिव्यूज के साथ रिलीज हुई. फिल्म को इमोशनल कहानी और शानदार विजुअल्स के लिए खूब तारीफ मिलने लगी और ऋतिक का काम भी जनता को बहुत पसंद आया. ट्रेलर को मिले शानदार रिस्पॉन्स के बावजूद, फिल्म को पहले दिन वैसी शुरुआत नहीं मिली जैसी ऋतिक जैसे सुपरस्टार से उम्मीद की जाती है.
मगर गणतंत्र दिवस के दिन फिल्म को बड़ा जंप मिला और फिल्म ने एक दिन में 41 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर डाला. शनिवार-रविवार भी फिल्म ने ठीकठाक कलेक्शन के साथ अपना सफर जारी रखा. मगर मंडे टेस्ट में 'फाइटर' बहुत कमजोर पड़ी और संडे के मुकाबले फिल्म की कमाई 70% तक कम हो गई. अब मंगलवार को फिल्म की कमाई के अनुमान सामने आने लगे हैं और यहां भी फिल्म के लिए कोई खास अच्छी खबर नहीं नजर आ रही.
मंगलवार को भी ठंडी रही 'फाइटर' ऋतिक की फिल्म ने रविवार के 30 करोड़ के मुकाबले, सोमवार को 8 करोड़ रुपये ही कमाए. फिल्म के ओपनिंग कलेक्शन 24.60 करोड़ के मुकाबले भी सोमवार की कमाई बहुत कम नजर आई. मंगलवार की ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान कहते हैं कि छठे दिन भी फिल्म का बिजनेस ठंडा ही रहा है. 'फाइटर' ने मंगलवार को 7 करोड़ रुपये की रेंज में कलेक्शन किया है जो सोमवार के मुकाबले भी थोड़ा कम है.
6 दिन में ऋतिक रोशन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 137 करोड़ रुपये के करीब नेट इंडिया कलेक्शन किया है. पहले 7 दिन में फिल्म का कलेक्शन 145 करोड़ से भी पीछे छूटता नजर आ रहा है.
'फाइटर' इस साल की पहली बड़ी बजट बॉलीवुड फिल्म है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि इसका बाजार 250 करोड़ रुपये के करीब है. ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण जैसे बड़े स्टार्स और सिद्धार्थ आनंद जैसा ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर होने की वजह से उम्मीद की जा रही थी कि 'फाइटर' भी बॉक्स ऑफिस पर लंबी उड़ान भरेगी. मगर अभी तक फिल्म का बिजनेस देखें तो ये औसत से भी कम गति से आगे बढ़ रहा है.
इस वीकेंड किसी बड़ी फिल्म का रिलीज न होना ऋतिक की फिल्म को फायदा जरूर पहुंचाएगा. मगर फिर भी ये कोई बहुत बड़ा कमाल करती नहीं नजर आ रही. अभी जिस स्पीड से 'फाइटर' आगे बढ़ रही है, उस हिसाब से तो इसका 200 करोड़ तक पहुंचना भी मुश्किल नजर आ रहा है. और अगर ऐसा हो भी गया तो 'फाइटर' को इसमें बहुत स्ट्रगल करना पड़ेगा.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.