त्रिपुरा: बाग्लांदेश हिंसा के विरोध में प्रदर्शन, 150 से अधिक मस्जिदों को दी गई सुरक्षा
The Wire
बीते दिनों बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पंडालों में हुई तोड़फोड़ के विरोध में हिंदुत्ववादी संगठन लगातार विरोधस्वरूप रैलियां निकाल रहे हैं. इस बीच त्रिपुरा राज्य जमीयत उलमा (हिंद) ने मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के कार्यालय को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें बीते तीन दिनों में मस्जिदों और अल्पसंख्यक बस्तियों पर हमले का आरोप लगाया गया है.
अगरतलाः बीते दिनों बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पंडालों में हुई तोड़फोड़ के विरोध में हिंदू संगठनों की रैलियों के बीच त्रिपुरा राज्य जमीयत उलमा (हिंद) ने मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के कार्यालय को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें बीते तीन दिनों में मस्जिदों और अल्पसंख्यक बस्तियों पर हमले का आरोप लगाया गया है. #Tripura is under attack. Mosques and houses of minorities attacked by people associated to RSS, VHP and Bajrang Dal across Tripura during protest against Bangladesh violence.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, त्रिपुरा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कुछ छिटपुट घटनाएं हुई थीं, लेकिन कानून एवं व्यवस्था की कोई बड़ी घटना नहीं हुई. A source from the ground told me that more than 12 places have been attacked. 👇 pic.twitter.com/nWmVLiP9T1
अधिकारी ने अगरतला के पास मस्जिद में तोड़फोड़ की पुष्टि करते हुए कहा, हम लगभग 150 मस्जिदों को सुरक्षा मुहैया करा रहे हैं. — Samriddhi K Sakunia (@Samriddhi0809) October 22, 2021
उन्होंने कहा कि वे घटनाओं की जांच कर रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर रहे हैं.