त्योहारों से पहले केंद्र ने राज्यों को किया अलर्ट, जारी की कोरोना एडवाइजरी
Zee News
आने वाले त्योहारों से पहले केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि वे ये सुनिश्चित करलें कि त्योंहारों में कोविड नियमों का पालन हो और अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उस पर दंडात्मक कार्रवाई हो.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर आगामी त्योहार सावधानियों के साथ सुरक्षित तरीके से मनाए जाएं. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में कहा कि कोविड मामलों में किसी भी तरह की बढ़त पर काबू पाने के लिए पिछले महीने जरूरी है कि मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP) का पालन किया जाए.
भूषण ने पत्र में कहा, 'निषिद्ध क्षेत्रों (Prohibited Areas) के रूप में पहचाने जाने वाले इलाकों और 5% से ज्यादा संक्रमण दर वाले जिलों में किसी भी सामूहिक आयोजन की अनुमति (Permission) नहीं दी जानी चाहिए. इसके आलावा त्योहारों के दौरान सावधानी बरतने के लिए संबंधित राज्य सरकारों द्वारा पर्याप्त रूप से पहले ही आवश्यक निर्देश जारी किए जाने चाहिए. साथ ही कोविड संबंधी उपयुक्त व्यवहार के उल्लंघन के मामले में दंडात्मक कार्रवाई के लिए भी सरकारें कदम उठाएं.