तेलंगाना: स्कूल की किताब में कुरान पकड़े हुए छापी गई 'आतंकी' की तस्वीर, तुरंत हटाने का आदेश
ABP News
किताब के पाठयक्रम में एक विवादित तस्वीर है, जिसमें एक 'आतंकवादी' तस्वीर में अपने दाहिने हाथ में एक रॉकेट लांचर पकड़े हुए है और अपने बाएं हाथ में पवित्र कुरान लिए हुए है.
'Islamophobic' content in school textbook: तेलंगाना में एक स्कूल की किताब में 'इस्लामिक कट्टरवाद' से जुड़ा कंटेंट छापने के बाद विवाद हो गया है. यहां क्लास 8 के सामाजिक अध्ययन (अंग्रेजी माध्यम) के 'प्रश्न बैंक' में कुरान के साथ एक आतंकवादी की तस्वीर छापी गई है, जिसका विरोध हो रहा है. हालांकि सरकार ने इस कंटेंट को तुरंत हटाने को कहा है.
क्या है मामला?
More Related News