तेज आंधी में जामा मस्जिद के मीनार का पत्थर गिरा, शाही इमाम ने PM मोदी को लिखा खत
Zee News
बुखारी ने पत्थर गिरने की पीछे की वजह बताते हुए कहा कि मुगल दौर में इन पत्थरों को एक दूसरे से जोड़ने के लिए लोहे की पत्तियों का सहारा लिया गया है.
नई दिल्ली: दिल्ली में शुक्रवार को आई तेज आंधी में जामा मस्जिद के मीनारों को भी नुकसान पहुंचा है. मीनार से पत्थर गिरने के बाद मस्जिद के शाही इमाम ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मसले पर खत लिखकर मस्जिद की मरम्मत कराने की गुज़ारिश की है. पीएम को भेजे खत में कहा गया है कि वे भारतीय पुरातत्व विभाग (एएसआई) को हिदायत दें कि वह निरीक्षण करे और जरूरी मरम्मत कराई जाए. Minaret at Jama Masjid suffers damage after last night’s rainstorm. जामा मस्जिद के शाही इमाम सयैद बुखारी ने आईएएनएस को बताया कि, इस तरह के पत्थर पहले भी गिर चुके हैं. छोटे पत्थर तो गिरते रहते हैं लेकिन चौथी बार ऐसा हुआ है कि कोई बड़ा पत्थर गिरा हो. तेज आंधी आने के बाद मीनार में नुकसान पहुंचा है. Jama Masjid, located at the heart of the city of Old Delhi, is one of the largest mosques in India.More Related News