तेजस्वी ने मुस्लिम कर्मियों से क्यों मांगी माफी? इनसाइड स्टोरी
The Quint
tejaswi surya apologises: बीजेपी के बेंगलुरु दक्षिण से सांसद तेजस्वी सूर्या 6 मई को कोविड वॉर रूम में गए और वहां काम करने वाले 200 लोगों से माफी मांगी, why tejaswi surya has apologised to muslim workers in covid war room after bed scam allegations
बीजेपी के बेंगलुरु दक्षिण से सांसद तेजस्वी सूर्या 6 मई को बेंगलुरु दक्षिण के कोविड वॉर रूम में गए और वहां काम करने वाले 200 लोगों से माफी मांगी. सूर्या इससे पहले 4 मई को वॉर रूम में पहुंचे थे और उसमें काम कर रहे 16 मुस्लिमों के नाम लिए और उन पर कोविड बेड ब्लॉकिंग घोटाले का हिस्सा होने का आरोप लगाया.द न्यूज मिनट की खबर कहती है कि सूर्या के आरोप के बाद इस वॉर रूम में काम करने वालों को यौन उत्पीड़न समेत कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इनका नाम और नंबर सोशल मीडिया पर लीक हो गया था.तेजस्वी सूर्या ने क्या किया था?4 मई को सूर्या दक्षिण बेंगलुरु के कोविड वॉर रूम के निरीक्षण पर पहुंचे और एक लिस्ट से 16 लोगों का नाम पढ़ा. ये सभी लोग मुस्लिम थे. तेजस्वी सूर्या ने इनकी योग्यता पूछी और इन पर बेड घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया.अब सूर्या ने क्या कहा?फिर से उसी वॉर रूम में जाकर तेजस्वी सूर्या ने माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि उनसे गलती हो गई और उन्हें एक लिस्ट दी गई थी जिसे पढ़ा गया. तेजस्वी ने कहा, "मैं जानता हूं कि वॉर रूम उससे प्रभावित हुआ है."तेजस्वी ने कहा कि उनका मकसद इसे सांप्रदायिक बनाने का नहीं था. सूर्या ने कहा कि उन्होंने ध्यान भी नहीं दिया कि सभी नाम एक ही समुदाय से हैं. वो बोले, “मैंने नहीं देखा कि वो हिंदू है या मुस्लिम.”माफी क्यों मांगी?हालांकि, कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने तेजस्वी सूर्या और उनके साथी दो विधायकों के आरोपों में जांच के आदेश दे दिए हैं. लेकिन सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री सूर्या और विधायक सतीश रेड्डी से नाराज हैं.रेड्डी ने भी सूर्या के साथ मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और बेड ब्लॉकिंग घोटाले के आरोप लगाए थे. बोम्मनाहल्ली से विधायक सतीश रेड्डी को येदियुरप्पा का आलोचक माना जाता है. सूत्रों का कहना है कि सीएम इसे रेड्डी की अपने खिलाफ साजिश के तौर पर देख रहे हैं और उन्होंने ही सूर्या से माफी मांगने के लिए कहा हो सकता है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)Published: 07 May 2021, 10:12 AM IST...More Related News