तेजस्वी ने किया लालू के बयान का बचाव, अमित शाह बोले-लोकतंत्र कैसे मजबूत करेंगे 'परिवारवादी'?
Zee News
तेजस्वी यादव ने अपने पिता की टिप्पणी का बचाव करते हुए कहा-हम एक कट्टर हिंदू परिवार हैं, हमारे घर पर एक मंदिर है जहां हर सुबह और शाम को आरती की जाती है. इस बीच महाराष्ट्र की एक रैली में केंद्रीय गृह मंत्री और सीनियर बीजेपी लीडर अमित शाह ने परिवारवाद पर हमला बोला है.
पटना. लोकसभा चुनाव से पहल देश की राजनीति में 'परिवारवाद' को लेकर बहस तेज हो गई है. राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी का अब तेजस्वी यादव ने बचाव किया है. उन्होंने कहा-'बीजेपी नेताओं द्वारा अपने नाम के साथ ‘मोदी का परिवार’ जोड़ना उनके द्वारा 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले ‘मैं भी चौकीदार’ बयान की याद दिलाता है. तब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘चौकीदार चोर है’ का नारा दिया था. मुझे खुशी है कि लालू जी के शब्दों का इतना प्रभाव है. लेकिन उन्होंने गरीबी और बेरोजगारी जैसे मुद्दों के बारे में भी बोला था, उनका क्या?