तुला राशि में बनने जा रहा है 'मालव्य' राजयोग, आर्थिक संकटों से मिलेगी मुक्ति, दांपत्य जीवन में भी भर जाएंगी खुशियां
ABP News
Raja Yoga: तुला राशि वालों के लिए आने वाले 27 दिन बहुत ही विशेष होने जा रहा है, तुला राशि में मालव्य नाम (Malavya Raja Yog) का राजयोग बनने जा रहा है. जानते हैं इस राज योग के फल.
Malavya Yog: 06 सितंबर को तुला राशि में शुक्र का गोचर आरंभ हो रहा है. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को लग्जरी लाइफ, गैजेट्स, पर्यटन, फैशन, बाजार, विदेश और मनोरंजन आदि का कारक माना गया है. शुक्र के इस राशि परिवर्तन से तुला राशि में बहुत ही शुभ योग का निर्माण भी हो रहा है, जिसे मालव्य योग कहा जाता है. मालव्य राजयोग क्या है?तुला राशि में मालव्य नाम का राजयोग बनने जा रहा है. ये योग तुला राशि में 06 सितंबर 2021 से 02 अक्टूबर 2021 तक रहेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मालव्य योग तब बनता है जब शुक्र जन्म कुंडली के केंद्र में विराजमान हो. पहला, चौथा, सातवां और दशवां भाव कुंडली का केंद्र माना गया है. इसके साथ ही वृष, तुला और मीन राशि में शुक्र मौजूद हों तो भी मालव्य योग का निर्माण होता है. शुक्र अब तुला राशि में गोचर करने जा रहे हैं, जिस कारण इस राशि में यह शुभ योग बन रहा है.More Related News