तीस हजारी, साकेत, रोहिणी कोर्ट... 8 वारदातें जब दिल्ली की अदालतों में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां
AajTak
दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट बुधवार को गोलियों की आवाज से गूंज उठा. इस घटना से वहां हड़कंप मच गया. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, जबकि दिल्ली की कोर्ट में बम-गोली चली हो. पहले भी ऐसी कई घटनाएं कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ी कर चुकी हैं. जानते हैं ऐसी कुछ घटनाएं, जो काफी चर्चा में रहीं.
दिल्ली की अदालतों में खुलेआम कानून तोड़ने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ऐसी ही एक घटना बुधवार को तीस हजारी कोर्ट में हुई. यहां वकील ने ही हवाई फायरिंग कर दी. इससे पहले साकेत कोर्ट में एक महिला पर फायरिंग हो गई थी. इसी तरह रोहिणी कोर्ट में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या ने सबको हैरान करके दिख दिया था. कोर्ट परिसर में पुलिस की तैनाती के बाद भी ऐसी घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती हैं. जानतें हैं कोर्ट की मर्यादा को तार-तार कर देने वाली आठ घटनाओं के बारे में.
तीस हजारी कोर्ट में बुधवार को दोपहर में वकीलों के दो गुटों ने आपसी बहस और झगड़े के बाद गोलीबारी हो गई. हालांकि इस घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ. हालांकि तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था. इस घटना का वीडियो सामने आया है. इसमें बार एसोसिएशन के दो पदाधिकारी दिखाई दिए. गोली चलाने वालों में मनीष शर्मा तीस हजारी कोर्ट की बार एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट हैं.
दिल्ली की साकेत कोर्ट में एक महिला पर फायरिंग की घटना सामने आई थी. 21 अप्रैल को 42 वर्षीय महिला राधा पर सुबह 10:30 बजे कोर्ट नंबर 3 के बाहर वकील कामेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ बिनोद सिंह ने पैसों के विवाद के कारण फायिरंग कर दी थी. महिला को तीन गोलियां लगी थीं. इस घटना में एक वकील भी जख्मी हो गया था. दावा किया गया कि हमलावर वकील ने पीड़ित महिला को 25 लाख रुपये दिए थे लेकिन बाद में महिला पैसा लौटाने में आनाकानी कर रही थी. इसके बाद आरोपी ने महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का केस भी दर्ज करवा दिया था. महिला उसी केस में सुनवाई के लिए कोर्ट आई थी. तभी वकील ने उस पर फायरिंग कर दी थी. फिलहाल हमले के वक्त आरोपी बार काउंसिल से निलंबित चल रहा था.
दिल्ली के रोहिणी कोर्ट परिसर में सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी की सुरक्षा जांच के दौरान वकील से कहासुनी हो गई थी. दोनों में विवाद इतना बढ़ गया था कि वहां फायरिंग हो गई. इस घटना में दो वकीलों को गोली लग गई थी लेकिन किसी की हालत गंभीर नहीं हुई थी.
रोहिणी की कोर्ट रूम नंबर 102 में दो साल पहले आईईडी ब्लास्ट हुआ था. इसके लिए 300 ग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था. यह धमाका तब हुआ था, जब मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट प्रीतु राज नियमित सुनवाई कर रहे थे. यह लो इंटेसिटी बम ब्लास्ट है. धमाके के लिए क्रूड बम का इस्तेमाल किया गया था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के 150 जवानों को जांच में लगाया गया था. डेढ़ सौ से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए थे. कोर्ट परिसर में पार्किंग के लिए गईं 1000 गाड़ियों की जांच की गई थी. इस मामले में भारत भूषण नाम के शख्स को अरेस्ट किया गया था. उसने पूछताछ में कबूल किया था कि साजिश के तहत उसने कोर्ट रूम में IED प्लांट किया था. वह अपने विरोधी वकील अमित वशिष्ठ को मारना चाहता था, जो उस वक्त कोर्ट रूम में मौजूद था.
दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में जज के सामने शूटआउट हो गया था. बकौल सब इंस्पेक्टर वीर सिंह 24 सितंबर को उनकी ड्यूटी गैंगस्टर जितेंद्र गोगी और इंस्पेक्टर को तिहाड़ जेल से रोहिणी कोर्ट में पेश करने की लगी थी. सुबह करीब 10 बजे पुलिस ने जब जितेंद्र गोगी को कोर्ट रूम में पेश किया, तभी जज चेंबर में वकीलों के वेश में बैठे दो गैंगस्टरों राहुल और जगदीप उर्फ जग्गा ने गोगी को ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं, जिससे उसकी मौत हो गई थी. दोनों हमलावर टिल्लू ताजपुरिया गैंग के थे.
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महायुति एक बार फिर राज्य की सत्ता में वापसी कर रही है. जनता ने महायुति के तीनों दलों बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) पर भरोसा जताया. यही कारण है कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन एमवीए 60 सीट भी नहीं पाती नजर आ रही है.
IND vs AUS Perth Test Day 2 Highlights: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. दिन का जब खेल खत्म हुआ तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जमे हुए थे. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर आउट हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक अर्जुन पांडे की. जहां उन्होंने 'कुछ ऐसा कर जाऊं' सत्र में 'तेरी दीवानी...', 'जग घूमया...' जैसे बॉलीवुड के हिट गानों की प्रस्तुति दी. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.