तीन प्रधानमंत्री जिन्होंने अविश्वास प्रस्ताव में गंवाई सत्ता, 1 वोट से भी देश में गिरी है सरकार
Zee News
भले ही अविश्वास प्रस्ताव से मोदी सरकार को कोई खतरा न दिख रहा हो लेकिन पूर्व तीन प्रधानमंत्री ऐसे रहे हैं जिन्हें इसकी वजह से अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी है. इनमें से एक प्रधानमंत्री तो बीजेपी के ही थे. इन तीनों प्रधानमंत्रियों के नाम हैं- विश्वनाथ प्रताप सिंह, एचडी देवेगौडा, और अटल बिहारी वाजपेयी.
नई दिल्ली. कांग्रेसी सांसद गौरव गोगोई द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लोकसभा ने चर्चा के लिए स्वीकार कर लिया है. हालांकि अभी इस पर चर्चा का दिन नहीं तय हुआ है. इस अविश्वास प्रस्ताव को नए बने विपक्षी गठबंधन यानी इंडिया का समर्थन हासिल है. कई राजनीतिक दलों का समर्थन हासिल होने के बावजूद इस अविश्वास प्रस्ताव से नरेंद्र मोदी सरकार को कोई खतरा नहीं दिख रहा है. इसका कारण है केंद्र की एनडीए सरकार के पास मौजूद पर्याप्त संख्या बल. विपक्षी गठबंधन संख्याबल के मामले में एनडीए से लगभग आधी शक्ति रखता है.