तिहाड़ में होटल जैसी लग्जरी लाइफ, करोड़ों की रिश्वत... सुकेश चंद्रशेखर ने ऐसे देश के सबसे बड़े जेल सिस्टम की धज्जियां उड़ाई
AajTak
महाठगी के इल्जाम में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने जेल में बैठे बैठे कई लोगों को खून के आंसू रुलाये हैं. लेकिन उसी सुकेश चंद्रशेखर को सलाखों के पीछे सुबकते देखा गया है और वजह है जैकलीन फर्नांडीज.
जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर की करतूतों पर नजर डाली जाए तो ये फेहरिस्त बड़ी लंबी है. ऐसा कोई पहली बार नहीं है कि उसकी कोई करतूत सामने आई हो, बल्कि पहले तो उससे जुड़े कई भयानक मामलों का पर्दाफाश हो चुका है. आपको याद होगा जब मंडोली जेल में उसके सेल की तलाशी ली गई थी, तो वहां से चौंकाने वाली बरामदगी हुई थी. और उससे भी पहले उसने जेल के तमाम अधिकारियों को रिश्वत देकर उनको एक तरह से मुसीबत का नज़राना दिया था.
महाठगी के इल्जाम में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने जेल में बैठे बैठे कई लोगों को खून के आंसू रुलाये हैं. लेकिन उसी सुकेश चंद्रशेखर को सलाखों के पीछे सुबकते देखा गया है और वजह है जैकलीन फर्नांडीज. लेकिन फिर सवाल ये है कि अपनी ठगी से सैकड़ों लोगों को खून के आंसू रुलानेवाले सुकेश चंद्रशेखर की ये हालत आखिर कैसे हुई?
तो जेल की दीवारों को लांघकर सामने आई कुछ तस्वीरों ने बहुत कुछ उजागर कर दिया है. ये एक्सक्लूसिव तस्वीरें बताने के लिए काफी हैं कि जेल में इस महाठग की हालत क्या है? और क्यों है? जेल सूत्रों की मानें तो कुछ अरसा पहले ही सुकेश के सेल से छापा मारा गया था और वहां से ऐसी-ऐसी चीजें मिली, जिनके बारे में कोई आम कैदी सोच भी नहीं सकता.
सुकेश की सेल में छापेमारी जेल अधिकारियों को उसके पास से करीब डेढ़ लाख रुपये की कीमत वाली गुच्ची की चप्पलें और 80 हज़ार रुपये के दो जींस मिली. जी हां, डेढ़ लाख के चप्पल और 80 हजार की जींस. यानी सख्ती के तमाम दावों के बावजूद इस छापेमारी से करीब दो सौ करोड की ठगी समेत कई दूसरे मामलों में बंद सुकेश चंद्रशेखर की जेल में चलती ऐशो-आराम भरी लाइफ का एक बार फिर खुलासा हुआ.
सेल से मिला था लाखों का सामान असल में इसी साल फरवरी में जब मंडोली जेल में छापेमारी की गई तो सुकेश चंद्रशेखर के पास से GUCCI की चप्पल मिली थी, जिनकी कीमत करीब 1.5 लाख रुपये है. इसी तरह से उसके पास से दो जींस बरामद हुई हैं, जिनकी कीमत 80 हजार रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा भी जो सामान उसकी सेल से मिला था, वो लाखों रुपये का था. जिसे देखकर जेल अधिकारी भी हैरान रह गए थे.
जेलर ने सीआरपीएफ की टुकड़ी के साथ की थी रेड सुकेश की सेल में जेलर दीपक शर्मा और जयसिंह ने सीआरपीएफ (CRPF) की टुकड़ी के साथ छापेमारी की थी. हालांकि सुकेश चंद्रशेखर को ज़रा भी उम्मीद नहीं थी कि उसकी सेल में ऐसे अचानक छापा पड़ जाएगा. छापे की कार्रवाई खत्म होने के बाद महाठग सुकेश भावुक हो गया और जेलर दीपक शर्मा और जयसिंह के सामने फूट फूट कर रोने लगा.
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महायुति एक बार फिर राज्य की सत्ता में वापसी कर रही है. जनता ने महायुति के तीनों दलों बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) पर भरोसा जताया. यही कारण है कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन एमवीए 60 सीट भी नहीं पाती नजर आ रही है.
IND vs AUS Perth Test Day 2 Highlights: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. दिन का जब खेल खत्म हुआ तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जमे हुए थे. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर आउट हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक अर्जुन पांडे की. जहां उन्होंने 'कुछ ऐसा कर जाऊं' सत्र में 'तेरी दीवानी...', 'जग घूमया...' जैसे बॉलीवुड के हिट गानों की प्रस्तुति दी. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.