तालिबान सरकार को लेकर सऊदी अरब के विदेश मंत्री और जयशंकर के बीच वार्ता हुई वार्ता
Zee News
तीन दिन के भारत दौरे पर पहुंचे सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान भारत के अपने पहले दौरे पर आए हैं.
नई दिल्लीः विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इतवार को सऊदी अरब के अपने समकक्ष फैसल बिन फरहान अल सऊद के साथ अफगानिस्तान के घटनाक्रम पर विचार-विमर्श किया और रक्षा, व्यापार, निवेश और ऊर्जा के क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ाने पर मंथन किया. सऊदी नेता के साथ व्यापक बातचीत में, जयशंकर ने भारत से खाड़ी देश की यात्रा पर प्रतिबंधों में और ढील देने का आह्वान किया और कोविड-19 महामारी के दौरान भारतीय समुदाय को दिए गए समर्थन के लिए देश की सराहना की. अल सऊद शनिवार शाम तीन दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे हैं. महामारी फैलने के बाद से यह सऊदी अरब के किसी मंत्री की पहली भारत यात्रा है.
तीन दिन के भारत दौरे पर सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि दोनों मंत्रियों ने अफगानिस्तान के घटनाक्रम और अन्य क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान भारत के अपने पहले दौरे पर आए हैं. उनका स्वागत करके प्रसन्नता हुई.’’ विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों मंत्रियों ने द्विपक्षीय संबंधों से संबंधित सभी मुद्दों और आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की. मंत्रालय के मुताबिक, “दोनों मंत्रियों ने ’रणनीतिक भागीदारी परिषद समझौते’ के क्रियान्वयन की समीक्षा की, जिसपर अक्टूबर 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सऊदी अरब की यात्रा के दौरान हस्ताक्षर हुए थे.” उसने कहा कि दोनों पक्षों ने समझौते के तहत हुई बैठकों और प्रगति पर संतोष व्यक्त किया.