तालिबान बोला, 31 अगस्त तक चला जाए अमेरिका वरना...
BBC
तालिबान के प्रवक्ता ने कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान छोड़कर जाने के लिए पश्चिमी देशों को दी गई 31 अगस्त तक की मोहलत बढ़ाई नहीं जाएगी.
तालिबान के प्रवक्ता ने कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान छोड़कर जाने के लिए पश्चिमी देशों को दी गई 31 अगस्त तक की मोहलत बढ़ाई नहीं जाएगी. तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने कहा कि 31 अगस्त डेडलाइन है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि इस तारीख़ तक अमेरिकी फौजें अफ़ग़ानिस्तान से चली जाएंगी और इस तारीख़ के बाद रुकने को अफ़ग़ानिस्तान पर कब्ज़े के तौर पर देखा जाएगा. उन्होंने इस रुख पर किसी बदलाव की सूरत में अंज़ाम भुगतने की चेतावनी दी है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन मंगलवार को ग्रुप-7 देशों की बैठक में राष्ट्रपति बाइडन से काबुल में थोड़ा और समय रुकने के लिए कह सकते हैं. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News