तालिबान के साथ बातचीत आश्वस्त करने वाली थी: भारत- प्रेस रिव्यू
BBC
भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने शुक्रवार को वॉशिंगटन में कहा कि तालिबान का रुख़ अभी तक 'भरोसा पैदा करने वाला' और 'उचित' रहा है.
दोहा में तालिबान के साथ भारत सरकार की बातचीत के एलान के चार दिनों बाद विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने शुक्रवार को वॉशिंगटन में कहा कि तालिबान का रुख़ अभी तक 'भरोसा पैदा करने वाला' और 'उचित' रहा है. 'द हिंदू' अख़बार की रिपोर्ट के मुताबिक़ विदेश सचिव ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि काबुल की नई हुकूमत को लेकर सरकार एहतियात बरत रही है. विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला का ये बयान ऐसे वक़्त में आया है, जब सरकार गठन को लेकर तालिबान की कोशिशें जारी हैं. ऐसी रिपोर्टे हैं कि तालिबान के अलग-अलग धड़ों के बीच मतभेद हैं और इस वजह से काबुल में सरकार गठन को लेकर देरी हो रही है. विदेश सचिव ने संवाददाताओं से कहा, "मुझे लगता है कि तालिबान ने अपनी तरफ़ से भरोसा पैदा करने वाले संकेत दिए हैं. उनके साथ हमारा संपर्क सीमित है और हम ये नहीं कह सकते कि हमारी कोई ठोस बातचीत हो रही है. लेकिन अभी तक जो भी बातचीत हुई है, ऐसा लगता है कि तालिबान जिस तरह से चीज़ों को हैंडल कर रहा है, वो वाजिब है." विदेश सचिव के बयान से ये संकेत भी मिले कि तालिबान के साथ एक से ज़्यादा बार संपर्क हुआ है.More Related News