तालिबान का दावा- अफगानिस्तान के 85 प्रतिशत हिस्से पर हमारा कब्जा
NDTV India
मॉस्को में तालिबानी अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि उन्होंने अफगानिस्तान के 398 जिलों में से लगभग 250 पर कब्ज कर लिया है. अमेरिकी सेनाओं की वापसी के बाद से ही अफगानिस्तान में हालात खराब हैं.
तालिबान (Taliban) ने शुक्रवार को दावा किया कि अफगानिस्तान (Afghanistan) के 85 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा कर लिया है, जिसमें ईरान के साथ लगी एक प्रमुख सीमा भी शामिल है. अमेरिकी सेनाओं की वापसी के बाद तालिबान ने एक बार फिर सिर उठाया और लगातार अफगानिस्तान के हिस्सों पर कब्जा करता जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा अमेरिकी सेनाओं की वापसी पर दिए बयान के कुछ घंटों बाद ही तालिबान ने कहा कि लड़ाकों ने सीमावर्ती शहर इस्लाम कला पर कब्जा कर लिया है. वे ईरानी सीमा से लेकर चीन की सीमा तक आगे बढ़ रहे हैं.More Related News